दरभंगा, नवम्बर 4 -- बिरौल। थाना क्षेत्र में हाटी-पिपरा मुख्य सड़क पर सोमवार को दिनदहाड़े बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से तीन लाख से अधिक रुपए लूट लिये। इस वारदात को दो बाइकों से रेकी करते आए पांच बदमाशों ने अंजाम दिया। पांचों बदमाशों ने डिस्ट्रीब्यूटर को आगे से रोककर पिस्टल सटाकर रुपए से भरा बैग लूट लिया। पीड़ित डिस्टीब्यूटर पोखराम गांव के काली कांत चौधरी के पुत्र प्रेम चंद्र चौधरी हैं। घटना दोपहर करीब 12 बजे की बतायी जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने थानाध्यक्ष चंद्रमनि के साथ घटनास्थल सोनबरसा पुल के पास पहुंचकर छानबीन की। पीड़ित युवक ने बताया कि रोज की तरह बैग में रुपए लेकर बिरौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य सड़क पर सिसौनी, डुमरी मोड़ एवं हाटी कोठी चौक पर स्थित बैंक में रुपये देकर हाटी- प...