शामली, अप्रैल 8 -- नगर में डिवाइडर पर लगवाए गए पेड़ बड़े होने के कारण राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। नगर के मुख्य मार्ग पर नगरपालिका की ओर से डिवाइडर बनवाया गया है। डिवाइडर पर फूल-फुलवारी के अलावा कई और पेड़ भी लगवाए गए हैं। इनमें फूलों के पेड़ छोड़ दें, तो अन्य पेड़ बड़े हो गए। पेड़ों की टहनियां सड़क तक पहुंच गई हैं, जिस कारण मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना लड़ रहा है। कई बार लोग टहनियों से बचने के प्रयासों में हादसों का शिकार होने से भी बच जाते हैं। लोगों का कहना है कि नगरपालिका को डिवाइडर पर बड़े हो चुके पेड़ों की जगह फूलों के पेड़ लगवाए जाने चाहिए, जिससे आकर्षण भी बढ़ेगा और राहगीरों को परेशानी भी नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...