बाराबंकी, नवम्बर 14 -- हैदरगढ़। गैस पाइप लाइन को सुरक्षा की दृष्टि से जंगरोधी बनाने के लिए जगह-जगह लगाई गई डिवाइस चोरी हो गईं। कंपनी के अधिकारी के अनुरोध के बाद एसपी के आदेश पर हैदरगढ़ पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की है। यह मामला टोरंटो गैस लिमिटेड कंपनी का है। कंपनी के अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने एसपी से मुलाकात की। बताया कि जगदीशपुर से कुर्सी तक टोरंटो द्वारा गैस पाइप लाइन बिछाई गई है। समय- समय पर इसकी जांच की जाती है। बताया कि गत तीन सितंबर को निरीक्षण में पता चला कि पाइप लाइन की सुरक्षा के लिए लगाई गई नौ डिवाइस चोरी हो गई हैं। एसपी ने हैदरगढ़ पुलिस को मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया। पुलिस ने शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...