भदोही, नवम्बर 9 -- बाबूसराय, हिन्दुस्तान संवाद। औराई थाना क्षेत्र के बाबूसराय बाजार स्थित पुल पर शनिवार की देर रात एक बेकाबू ऑटो डिवाइडर में भिड़ गई। डिवाइडर में ऑटो भिड़ने से उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज सीएचसी औराई में कराया गया। ऑटो चला रहा चालक नशे में धुत्त था जिसके वजह से हादसा हुआ। बताया जाता है कि आटो में सवार तीन-चार लोग प्रयागराज से वाराणसी की तरफ आ रहे थे। ऑटो चला रहा चालक नशे में धुत्त था। ऐसे में अनियंत्रित हुआ ऑटो पुल पर पहुंचते ही डिवाइडर से भिड़ गया। ऑटो डिवाइडर में भिड़ते ही उसमें सवार 30 वर्षीय रिंकू मिश्र और 32 वर्षीय विजय तिवारी निवासी चंद्रावती थाना चौबेपुर जिला वाराणसी गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...