भदोही, अक्टूबर 31 -- बाबूसराय, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाबूसराय स्थित पुल पर गुरुवार को डिवाइडर से भिड़कर एक डीसीएम फ्रांस मारुति कार पर चढ़ गया। संयोग अच्छा था कि कार चालक मामूली रूप से चोटिल होते-होते बाल-बाल बच गया। डीसीएम की चपेट में कार का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त। कार चालक को बाल-बाल बचने पर लोगों ने राहत की सांस ली। घटना स्थल पर एकत्रित हुए लोग जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई की कहावत करते रहे। दोनों वाहनों में भिड़ंत होने का आवाज इतना तेज हुआ कि लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रहा डीसीएम ट्रक अचानक बेकाबू हो गया। क्रांस कार को पुल के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हुआ डीसीएम विपरित दिशा में घुम गया। ऐसे में कार चालक भी घबराकर वाहन को दाहिने तरफ घुमा दिया। ऐसे में डीसीएम डिवाइडर ...