शाहजहांपुर, जनवरी 15 -- ट्रैक्टर डिवाडर में टकराने से चालक घायल हो गया। इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेज गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बुधबार शाम को 55 वर्षीय सियानंद पुत्र बहादुर निवासी चिनौर थाना सदर बाजार जलालाबाद की ओर से खाली ट्रैक्टर ट्राली लेकर कांट की तरफ आ रहा था। कांट पहुचते ही उसका ट्रैक्टर आनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गया। इसके बाद ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे में जिससे चालक सियानंद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कालेज भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...