सहरसा, नवम्बर 22 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के लवली आनंद पथ से टेम्पो में सवार होकर नवहट्टा के बराही जाने दौरान शुक्रवार की दोपहर बिहरा थाना क्षेत्र के रहुआ चौक पास टेम्पो के पलटने से एक बच्ची की मौत हो गयी। मृत बच्ची की पहचान सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित लवली आनंद पथ निवासी कौशल कुमार की पुत्री अदिति कुमारी (7 वर्ष) के रूप में हुई। वहीं टेम्पो में सवार सात अन्य जख्मी हो गए। जिसमे तीन महिला और दो नाबालिग शामिल है। घटना के सबंध में मृत बच्ची के रिश्तेदार (फुफा) महेश कुमार झा ने बताया कि बच्ची सहित पूरा परिवार टेम्पो मे सवार होकर नवहट्टा थाना क्षेत्र के हाटी बराही श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान बिहरा थाना क्षेत्र के रहुआ चौक समीप पुल पर चढने के दौरान तेज रफ्तार टेम्पो डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिसके ...