बाराबंकी, दिसम्बर 1 -- निन्दूरा। बड्डूपुर कोतवाली के सामने सोमवार दोपहर मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सीतापुर जिला के थाना थानगांव के भटपुरवा गांव निवासी अब्दुल हसीब (35) पुत्र मोहम्मद सफीक सोमवार दोपहर किसी कार्य से बड्डूपुर आए थे। तभी कोतवाली के सामने बने डिवाइडर में उनकी मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अब्दुल हसीब सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें उठाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...