मुरादाबाद, जुलाई 28 -- दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सोमवार सुबह करीब पांच बजे मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दलपतपुर में सुबह करीब पांच बजे एक मिनी बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में बस सवार 12 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उत्तराखंड के अल्मोडा जिले के मोहल्ला दुगलीबाग भिकियासैंण निवासी 22 लोग दिल्ली के आंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के तिगरी में रहकर नौकरी करते हैं। बताया गया कि सभी ने मिनी बस बुक करके सोमवार तड़के अपने गांव पंचायत चुनाव में वोट डालने के लिए जा रहे थे। सोमवार सुबह करीब पांच बजे बस मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दलपतपुर के पास पहुंची तभी चालक को नींद की झपकी आ गई। इससे बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। बस पलटते ही मौके पर चीखपुकार मच गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुं...