गोरखपुर, जून 23 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के कौड़िया कालेसर फोरलेन पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया। सोमवार सुबह लगभग आठ बजे के आसपास सहजनवा के अभिषेक तिवारी सरस्वती सहित तीन लोग कौड़िया स्थित मां दुर्गा मंदिर दर्शन करने गए थे। लौटते समय भिटिनी गांव के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर कार पलट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...