मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में कार सवार बदायूं निवासी युवक की मौत हो गई। युवक बरेली में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। पुलिस ने सोमवार दोपहर में पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। छात्र की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। बदायूं जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के उसावा रोड सीगलर इंटर कॉलेज के पास रहने वाला अमित रावर्ट पॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। परिवार में पत्नी आईरन रावर्ट, एक बेटा और एक बेटी हैं। अमित का बेटा अभितोष रावर्ट(19) बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। रविवार रात अभितोष रावर्ट परिवार वालों से यह कहकर निकला था कि देहरादून में दोस्त से मिलने जा रहा है। बताया कि सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे उसकी कार पाकबड़ा थाना ...