बिहारशरीफ, दिसम्बर 30 -- सिलाव, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ-राजगीर मार्ग पर सिलाव हाई स्कूल मोड़ पर मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक सड़क के बीच बनी डिवाइडर से टकरा गयी। हादसे में बाइक सवार तीन युवक जख्मी हो गये। जख्मी बिहारशरीफ के सोहसराय के शिवम कुमार, बरबीघा के विवेक कुमार व रिशु कुमार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से तीनों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बतायी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...