बलिया, जून 9 -- फेफना, हिन्दुस्तान संवाद। अनियंत्रित डम्पर रविवार की रात डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि चालक बाल-बाल बच गया। इस घटना के बाद काफी देर तक जाम की स्थिती बनी रही। इलाके के एकौनी गांव के पास स्थित ढाबा से भोजन करने के बाद डम्पर चट्टी की ओर रहा था। स्थानीय चौराहा से सटे फेफना-रसड़ा मार्ग से आ रहा वाहन क्रिकेट खेलकर लौट रहे युवकों को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए अगला हिस्सा उस पर चढ़ गया। तेज आवाज के साथ हुई इस दुर्घटना के बाद चौराहा पर तैनात पुलिस के जवान व आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। इसके बाद डम्पर के केबिन में फंसे चालक मिर्जापुर निवासी विजय शंकर यादव को बाहर निकाला। इस घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया। काफी प्रयास के बाद पुलिस के जवानों ने यातायात व्यवस्था समा...