मथुरा, मई 6 -- छटीकरा मार्ग पर मंगलवार को अनियंत्रित टैंपो डिवाइडर से टकराकर पलट गया, जिसमें चालक की मौत हो गई। थाना हाईवे क्षेत्र के गोविन्दपुर निवासी 34 वर्षीय टिंकू पुत्र खेम सिंह टैंपो लेकर वृंदावन की ओर आ रहा था। इस दौरान किसी वजह से टैंपो चालक नियंत्रण खो बैठा और मल्टीलेबल पार्किंग के पास, रुक्मणि विहार के गेट के सामने डिवाइडर से टकरा गया। उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे एसआई अवधेश कुमार ने मृतक के परिजनों को खबर दी। शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...