गंगापार, जून 1 -- घर से बाइक पर सवार होकर मां के साथ रिस्तेदारी जा रहा युवक साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। जिसमें बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया और बाइक पर बैठी मां को भी मामूली चोटें आईं। जिन्हें घटना स्थल पर जुटे लोगों ने आनन फानन में एम्बुलेंस बुलाकर इलाज के लिए सीएचसी रामनगर पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान घायल बाइक सवार की हालत बिगड़ती देख अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। करछना थाना क्षेत्र के खांई गांव निवासी फूलचंद्र का 28 वर्षीय बेटा धीरज और उसकी मां 45 वर्षीय उर्मिला देवी बाइक पर सवार होकर रविवार को दोपहर अपनी रिस्तेदारी मिर्जापुर जा रहे थे। जैसे ही वह प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर उरुवा बाजार पहुंचे साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा ...