चंदौली, नवम्बर 7 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को नई डांडी हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लोहरा गांव निवासी 32 वर्षीय करण यादव गुरुवार को वाराणसी गए थे। लौटते समय उनकी बाइक बेकाबू होकर नई डांडी हाइवे पर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें तत्काल चंदौली जिला अस्पताल पहुंचाया जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि बाइक सवार युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...