गाजीपुर, अगस्त 29 -- मरदह। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के मरदह कासिमाबाद सर्विस रोड पर हैदरगंज सिपाही का पुरा गांव के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर लोहे के डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बलिया जिले के रसड़ा थाना के बाढ़ूवान गांव निवासी श्याम कुमार राजभर अपने रिश्तेदार को बाइक से हैदरगंज गांव छोड़ने गया था। उन्हें छोड़कर वापस घर जाने के दौरान हादसे का शिकार हो गया। गम्भीर हालत में मरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे परिवार के लोग मऊ स्थित चिकित्सालय ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...