बागपत, जुलाई 19 -- दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के अंडरपास में एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिससे उसका चालक घायल हो गया। ग्रेटर नोएडा का रहने वाला 40 वर्षीय धर्मवीर ट्रक चलाता है। गुरुवार की रात उसका तेज गति का ट्रक दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर खेकड़ा के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के अंडरपास के नीचे डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...