शाहजहांपुर, जनवरी 26 -- जमुका दोराहे के पास रविवार शाम दो बाइक सवार डिवाइडर से टकरा कर गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र के मानिकापुर गांव निवासी राहुल और पुनीत बाइक से शाहजहांपुर से अपने गांव जा रहे थे। शाम को जमुका दोराहे के आगे उनकी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दोनों बाइक से दूर जा गिर पड़े। हादसे के बाद लोगो की भीड़ लग गई। हाइवे पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंच कर फौरन ही दोनों घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...