बाराबंकी, जनवरी 30 -- बाराबंकी। नगर निगम लखनऊ के डंपर से रात को मिट्टी ढोई जा रही थी। मंगलवार की देर रात अचानक चालक को झपकी आ गई और डंपर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन को छोड़ चालक भाग निकला। नगर निगम लखनऊ के डंपर से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। मंगलवार की रात शहर के एलआईसी मोड़ के पास बने डिवाइडर पर डंपर भिड़ गया। जिससे डिवाडर व डंपर दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। बुधवार दोपहर तक डंपर को सड़क से नहीं हटाया गया जिससे शहर में जाम लगा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...