सोनभद्र, दिसम्बर 31 -- डाला। चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा -परासपानी के बीच मोड़ एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए बीच डिवाइडर पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। बताया गया कि बुधवार दोपहर डेढ़ बजे वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर तेलगुडवा परासपानी के बीच अनियंत्रित होकर बाइक सवार उदय राज पुत्र प्रेम गोंड निवासी परासपानी डिवाइडर से टकराते हुए गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वह डाला से अपने घर परासपानी जा रहा था। घटना के बाद राहगीरों की नजर घायल पड़ी और दर्जनों लोग इक्कठा हो गए। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस और एंबलेंस को दी। काफी देर तक एम्बुलेंस नहीं पहुंचने से परिजन घायल को उपचार के लिए पिकअप से निजी अस्पताल लेकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...