बदायूं, जून 7 -- उझानी, संवाददाता। दिल्ली-बदायूं हाइवे पर तिगोड़ा गांव के पास शुक्रवार सुबह एक अर्टिका कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा उस समय हुआ जब चालक ने छुट्टा पशु को बचाने का प्रयास किया। हादसे में कार सवार चालक सहित सात लोग घायल हो गए। मुजरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उझानी सीएचसी भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घायलों में थाना कादरचौक के गांव बामरानपुर के रहने वाले मुकीम की पुत्री आविदा सात वर्ष, राजपुर निवासी रिहान आठ वर्ष पुत्र यूसुफ, रघुपुर निवासी अरहान आठ वर्ष पुत्र सलमान, सलीम 35 वर्ष पुत्र फतेहखान, मुकर्रम 25 वर्ष पुत्र पुत्तन अली, रिजवान 20 वर्ष पुत्र लाल मोहम्मद और बिल्सी कस्बे के मोहल्ला नबंर आठ निवासी चालक फैजान 25 वर्ष पु...