लखनऊ, जून 20 -- लखनऊ, संवाददाता। संकल्प वाटिका के पास शुक्रवार तड़के ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में ऑटो के नीचे दबकर ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे के समय ऑटो में कोई सवारी नहीं थी। हजरतगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंदिरानगर तकरोही निवासी राजन सिंह ने बताया कि भाई राजेश शुक्रवार तड़के ऑटो लेकर महानगर की तरफ गए थे। सवारी के इंतजार में राजेश महानगर से संकल्प वाटिका की तरफ ऑटो लेकर जा रहे थे। चार बजे वह सकंल्प वाटिका के पास पहुंचे थे पर कोई सवारी न मिलने पर वापस महानगर की तरफ जाने के लिए ऑटो मोड़ने लगे। मोड़ते समय ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे के नीचे दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें सिविल अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...