रुडकी, नवम्बर 24 -- अब्दुल कलाम चौक के पास सोमवार देर शाम स्कूटी सवार युवक की डिवाइडर से टकराने पर मौत हो गई। युवक मंगलौर से हरिद्वार की ओर जा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रुड़की सरकारी अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस युवक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि युवक के शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...