प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 5 -- कुंडा कोतवाली के जमेठी गांव निवासी राम दुलारे का 30 वर्षीय बेटा विजय पटेल, गया प्रसाद का 20 वर्षीय बेटा विपिन पटेल, तीरथलाल का 18 वर्षीय बेटा रवि पटेल, दिनेश पटेल का 19 वर्षीय बेटा धनंजय पटेल, राजेश पटेल का 19 वर्षीय बेटा धीरज पटेल दो बाइकों पर सवार होकर मझिलगांव के पास हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गए। गुरुवार देर रात खाना खाकर निकले। उसी दौरान एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकार गई। तभी पीछे आ रही दूसरी बाइक सवार भी नियंत्रण खोते हुए उक्त लोगों पर बाइक सहित गिर पड़े। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी भेजा। दूसरी घटना में प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रेरुआ गांव निवासी भोला प्रसाद का 30 वर्षीय बेटा राम कुमार किसी काम से कुंडा इलाके में...