बिजनौर, जुलाई 9 -- हल्द्वानी से देहरादून जा रही बाइक अवधेशानंद पुलिस चौकी से कुछ दूर टोल प्लाजा के निकट डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। घटना सोमवार देर रात हरिद्वार-काशीपुर हाईवे की बताई गई है। बताया गया कि दो युवक बाइक पर सवार होकर हल्द्वानी से देहरादून जा रहे थे। भागुवाला में अवधेशानन्द चौकी के निकट बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें खेमानन्द पुत्र चामूराम निवासी काठगोदाम, हल्द्वानी और मुकेश निवासी सितलाखेत अल्मोड़ा उत्तराखंड घायल हो गए। बताया गया कि हाईवे पर तेज गति से जा रही एक कार ने अचानक ब्रेक मारे, जिसे बचाने में बाइक डिवाइडर से टकरा गई। दोनों घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। परिजन रात में ही अपने साथ हल्द्वानी ले गए। बताया कि मुकेश की हालत गंभीर थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...