मिर्जापुर, जून 6 -- लहंगपुर/ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। हलिया थाना क्षेत्र के बरी गांव निवासी 35 वर्षीय अजय उर्फ लाला पुत्र जयंत्री व 20 वर्षीय संजय उर्फ गोलू पुत्र हिरामनी एक ही बाइक पर सवार थे। प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र के नेवढ़िया से लालगंज के नेवादा गांव बारात में शामिल होने आए थे। बारात से सुबह वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही लालगंज के बबुरा ददरी ओवरब्रिज पर पहुंचे। तभी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गई। हादसे में अजय उर्फ लाला के सिर में गंभीर चोट आई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि संजय उर्फ गोलू जख्मी हो गया। पुलिस ने घायल को लालगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद संजय को ट्रामा सेंटर मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है। युवक की मौत की खबर लगते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गय...