बगहा, नवम्बर 30 -- बेतिया। बाइक से लौरिया घुमने जाने के लिए निकले तीन दोस्तों में से एक अमित कुमार (18) की मौत बाइक के अनियंत्रित होकर लोहे के डिवाइडर से टकराकर हो गयी। जबकि बाइक पर पीछे बैठे आर्यन पटेल (14) व लक्की कुमार (15) गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना रविवार की सुबह नौ बजे के करीब नगर के सुप्रिया रोड में संत जोसेफ स्कूल के पास की हैं। 112 पुलिस टीम के दारोगा हरी सिंह चौधरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक बाइक अनियंत्रित होकर लोहेके डिवाइडर से टकरा गयी है। घटना स्थल पर तीन लोग गिरे हुए हैं। सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और तीनों को उठाकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहां कैजुएल्टी वार्ड में तैनात चिकित्सकों ने मुफस्सिल थाना के वार्ड नं. 37 बरवत पसराईन निवासी नागेन्द्र साह के पुत्र अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं मु...