गाज़ियाबाद, फरवरी 13 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में जीटी रोड पर गुरुवार तड़के चार बजे अर्थला यू-टर्न के डिवाइडर से एक कार टकरा गई। हादसे में कार चला रहे एमबीबीएस छात्र की मौत हो गई, जबकि उनके सहपाठी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों प्रताप विहार से मोहननगर की ओर जा रहे थे। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रयागराज के सोरांव में शांतिपुरम निवासी 23 वर्षीय अभिषेक सोमवंशी प्रताप विहार स्थित संतोष मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे थे। वह चौथे वर्ष में थे और सिद्धार्थ विहार स्थित रॉयल टावर में रहते थे। उनके सहपाठी सिद्धार्थनगर के वासी निवासी अवतांश पांडेय भी रॉयल टावर में रहते हैं। अभिषेक अपनी कार में अवतांश के साथ न्यू लिंक रोड से जीटी रोड होते हुए मोहन नगर की ओर जा रहे थे। तड़के चार बजे हिंडन पुल पार करते ही अर्थला यू-टर्न पह...