रुद्रपुर, मई 26 -- खटीमा। टनकपुर रोड डिवाइडर पर लग रहे लोहे के जाल के बीच कट लगाने की मांग को लेकर जामा मस्जिद मदरसा रहमानिया कमेटी प्रशासक ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सड़क के दोनों ओर आने जाने के लिए गैप छोड़ने की मांग की। सोमवार को जामा मस्जिद कमेटी प्रशासक कामिल खान ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंप कर कहा कि टनकपुर रोड पर डिवाइडर पर लोहे के जाल लगाए जा रहे हैं। इसके बीच में जामा मस्जिद के आगे रोडवेज से पहले गोटिया से आने वाली गली के सामने दो फीट का कट जनहित में लगाने की मांग की। इससे सवारियों के साथ ही बुजुर्ग नमाजियों को भी जामा मस्जिद में आने के लिए रोड पार कर जाने के लिए कट अत्यंत आवश्यक है। ज्ञापन देने वालो में मनोज वाधवा, छात्रसंघ उपाध्यक्ष शुभम पटवा, हाफिज उर रहमान, सतीश गोयल, शाहिद, शाहरुख,...