सोनभद्र, फरवरी 27 -- अनपरा,संवाददाता। ऊर्जाचल दौरे पर आये प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड को गुरुवार अपरान्ह अनपरा दामिनी अतिथि गृह में ज्ञापन सौंप औड़ी-शक्तिनगर फोरलेन के डिवाइडर पर पौधरोपण और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की गयी है। प्रेस क्लब अनपरा द्वारा आरोप लगाया है कि औड़ी-शक्तिनगर हाइवे के बीच बने डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट,साइनेज,रिफ्लेक्टिव टेप आदि न लगाये जाने से आये दिन कोयला-राख का परिवहन कर रहे हाइव ट्रेलर डिवाइडर पर ही चढ़कर दुर्घटना का कारण बन रहे है । अनपरा से रेनूकुट के मध्य सड़कों पर पड़ी राख को तत्काल हटवाने की मांग भी की गयी। अध्यक्ष दीपक सिंह ने अनपरा में गौ शाला संचालित नही होने से गौ वंश की अकाल मृत्यु के शिकार होने का भी मामला उठाया और पंचायत में शीघ्र गौ शाला संचालित कराने के मांग की है। इस सम्बन्ध मे मंत...