भभुआ, नवम्बर 18 -- (पेज तीन) भभुआ। शहर के पटेल चौक के पास मंगलवार की दोपहर डिवाइडर पर चढ़कर ट्रैक्टर पलट गया। तेज गति से आ रहा अनियंत्रित हो गया, जिससे वह पलट गया। संयोग अच्छा था कि घटना स्थल के आसपास कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। शहर का यह चौक काफी व्यस्त रहता है। हालांकि घटना स्थल से थोड़ी ही दूरी पर महिला, पुरुष व बच्चे सहित काफी लोग थे। इस घटना के बाद पटेल चौक के पास लोगों के बीच भगदड़ की स्थिति हो गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि जयप्रकाश चौक और पटेल चौक के आसपास ऐसी घटनाएं अक्सर होती है। अतिक्रमण के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। मारपीट में दो महिला सहित सात घायल भभुआ। जिले के विभिन्न क्षेत्र में हुई मारपीट में मुजाल के मो. अफरोज, पखनारी के अफजाल, चैनपुर बलुआपुर की पार्वती देवी, जयचंद कुम...