रायबरेली, मई 5 -- अमावां,संवाददाता। मिल एरिया थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कार सवार बाल-बाल बच गए। घटना के बाद कुछ देर के लिए रोड पर आवागमन ठप हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवागमन बहाल कराया। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर थाना क्षेत्र के आईटीआई मोड़ के पास सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि कार चालक ने कार पर नियंत्रण कर लिया और कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बाद रोड पर कुछ देर के लिए आवागमन ठप हो गया । तभी आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवागमन बहाल कराया। इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...