मऊ, अगस्त 7 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के मुस्किया स्थित वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर मंगलवार की देर रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर अपनी लेन से फिसलकर डिवाइडर पर चढ़ गया। बरसात के कारण डिवाइडर की मिट्टी गीली होने के कारण ट्रेलर बीच में ही फंस गया और वह सड़क की दूसरी लेन में गिरने से बच गया। गनीमत रही की ट्रेलर अपनी लेन क्रॉस कर डिवाइडर के उस पार दूसरी लेन में नहीं गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे में ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रेलर को रास्ते से हटवाकर किनारे खड़ा कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...