कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- नगर पालिका परिषद भरवारी के पंडित गिरधारी लाल मेहता नगर निवासी मनोज कुमार पुत्र सीताराम ने सदर कोतवाली में दी गई तहरीर के हवाले से बताया कि उसका भाई अवधेश कुमार निजी कंपनी में डिलेवरी देने का काम करता था। 30 सितंबर को वह अपनी बाइक से मंझनपुर आया था। लौटते वक्त समदा पेट्रोल पंप के पास पीछे से आए तेज रफ्तार बाइक सवार ने अवधेश की गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में अवधेश की मौके पर ही मौत हो गई। अंतिम संस्कार करने के बाद पीड़ित ने तहरीर दी। पुलिस ने टक्कर मारने वाली बाइक के नंबर के आधार पर केस दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...