झांसी, फरवरी 11 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-खजुराहो नेशनल हाइवे पर एक निजी अस्पताल में डिलेवरी के दौरान नवजात शिशु की हुई मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने जमकर हंगामा किया और महिला डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं गुस्सा बढ़ता देख अस्पताल से डॉक्टर-कर्मचारी भाग निकले। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि प्रसव पीड़ित महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसकी देखभाल के लिए अस्पताल में कोई कर्मचारी नहीं है। मध्य प्रदेश के बम्होरी कला निवासी अनूप कुमार रजक की बहू गर्भवती थीं। बीते रोज उन्हें प्रसव पीड़ा हुई। वह बहू को लेकर मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रसव के लिए लेकर पहुंचे। यहां तैनात महिला डॉक्टर नेहा पटेल ने जांच की। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने अपने न...