सोनभद्र, नवम्बर 5 -- सोनभद्र। माची थाना क्षेत्र के ढोसरा गांव में डिलेवरी के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। माची थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि 31 वर्षीय किरन जो डीलेवरी कराने शौली अस्पताल में भर्ती हुई थी। हालात गंभीर होने के कारण वहां से चिकित्सक ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था, जहां रास्ते में ही युवती की मौत हो गई। युवती के पिता रामहरख यादव के तहरीर पर मौके पर पहुंची माची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि युवती का रायपुर थाना क्षेत्र स्थित सरईगाढ में मायका है। उसका ससुराल माची थाना क्षेत्र के ढोसरा गांव में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...