फतेहपुर, दिसम्बर 11 -- फतेहपुर। खागा कोतवाली के जीटी रोड मानू का पुरवा स्थित डिलीवरी लिमिटेड के डिस्पैच सेंटर से आठ मोबाइल फोन गायब हो गए। असिस्टेंट टीम लीडर पंकज विश्वकर्मा निवासी अमरजई सदर कोतवाली ने बताया कि सेंटर पर ग्राहकों के रखे आठ मोबाइल गायब मिले। कंपनी की आंतरिक जांच और ट्रैकर सिस्टम से पता चला कि दो मोबाइल रचित विश्वकर्मा निवासी मुराइन टोला सदर कोतवाली फतेहपुर की पत्नी के पास संचालित हो रहे हैं, जबकि एक अन्य फोन अनुपम त्रिपाठी निवासी आवास विकास द्वारा उपयोग किया जा रहा है। आरोप लगाया कि रचित विश्वकर्मा पूर्व में कंपनी में डिलीवरी एजेंट था और उसी ने सभी मोबाइल सेंटर से ले जाकर अपने पास रख लिए हैं। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...