नई दिल्ली, जनवरी 29 -- नई दिल्ली, का.सं.। शाहदरा जिले के विवेक विहार इलाके में दिनदहाड़े एक डिलीवरी ब्वॉय से चाकू के बल पर लूटपाट की वारदात सामने आई है। पीड़ित 21 वर्षीय गगन सोलंकी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गगन जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय है और परिवार के साथ डूंगर मोहल्ला, शाहदरा में रहता है। बुधवार दोपहर करीब 3:40 बजे दिलशाद गार्डन से लौटते समय ज्वाला नगर श्मशान घाट के पास एक बदमाश ने चाकू से धमकाकर उसका मोबाइल लूट लिया और फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...