शाहजहांपुर, जुलाई 27 -- शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने सिटीकार्ट की पार्किंग से चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान की टीम ने आरोपी मो. आलम पुत्र शकील अहमद निवासी मोहल्ला तारीन, जलालनगर को शनिवार सुबह ओसीएफ मंदिर के पीछे से पकड़ा। आरोपी के कब्जे से चोरी गई हीरो बाइक बरामद की गई।मामले में वादी अग्निवेश ने 25 जुलाई को एफआईआर दर्ज कराई थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह डिलीवरी ब्वॉय है, कम मजदूरी के चलते उसने चोरी की। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...