फरीदाबाद, जुलाई 25 -- फरीदाबाद। एक लॉजिस्टिक कंपनी से लगातार महंगे सामान की हो रही चोरी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने कंपनी में कार्यरत डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार कर मामले की परतें खोली हैं। आरोपी हर बार डिलीवरी के समय अतिरिक्त सामान चुराकर ले जाता था। थाना सारन में दर्ज शिकायत में दीपक निवासी संजय कॉलोनी ने बताया कि वह स्काई एयर मोबिलिटी प्रा.लि. में काम करता है। स्टॉक मिलान के दौरान लाखों का सामान कम पाया गया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। जांच में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने कपिल निवासी भरतपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया, जो फिलहाल पर्वतीय कॉलोनी में रह रहा था। पूछताछ में सामने आया कि कपिल जब ऑर्डर लेने जाता तो तय प्रोडक्ट के साथ अतिरिक्त सामान चोरी कर लेता था। पुलिस ने उसके कब्जे से दो आईफोन, तीन कैमरे, दो बोट डिवाइस, एक गोप्रो कैमरा, पाव...