मधुबनी, जनवरी 23 -- पंडौल,एक संवाददाता। सकरी क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने के संबंध में मृतक के पिता राजेश साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए गांव के ही दो युवकों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी के अनुसार मृतक शिवम कुमार एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी में कार्यरत था, और प्रतिदिन की तरह लोगों के ऑर्डर के अनुसार घर- घर भोजन पहुंचाने का काम करता था। घटना वाली बुधवार की रात भी वह काम के सिलसिले में घर से निकला था। शाम करीब छह बजे उसने अपनी बहन से फोन पर बातचीत की थी। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि उसी रात करीब 8:30 बजे आरोपी आदर्श साहू उर्फ पंकज साहू ने शिवम की गुमशुदगी की जानकारी दी और उसकी आखिरी लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू करने की बात कही। परिजनों का आरोप है कि काफी खोजबीन के बाद आदर्श साहू सीधे उस...