नोएडा, दिसम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। एवीजे हाइट्स सोसाइटी के पास बदमाश एक डिलीवरी ब्वॉय की बाइक लेकर फरार हो गए। पीड़ित रास्ते में शौच के लिए रुका था। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक मूलरूप से बरेली का रहने वाला राहुल साकीपुर गांव में किराये के मकान में रहता है। वह डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। राहुल के मुताबिक वह शनिवार को एवीजे हाइट्स सोसाइटी में डिलीवरी कर अपने कमरे पर लौट रहा था। वह रास्ते में अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी की और शौच करने लगा। इसी बीच कोई उसकी बाइक लेकर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों का पता लगाकर बाइक बरामद की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...