लखनऊ, मई 27 -- सरोजनीनगर, संवाददाता सरोजनीनगर में डिलीवरी ब्वॉय रविंद्र (18) का शव मंगलवार को पेड़ से फंदे के सहारे लटकता मिला। परिवार वालों ने जांच की मांग की है। मूलरूप से गोंडा के उरई बेगम निवासी रविंद्र (18) बिजनौर के मुल्लाही खेड़ा में अपने भाइयों के साथ रह रहा था। भाई रिंकू के मुताबिक रविंद्र को गोंडा के ही एक रिश्तेदार की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते 18 मई को रविंद्र को गोंडा स्थित घर गया था। वहां दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर दोनों पक्षों के बीच खूब कहासुनी हुई थी। इसके बाद रविवार को रविंद्र लखनऊ आ गया था। पुलिस के मुताबिक रविन्द्र सोमवार दिल्ली जाने के लिए अपने भाई धर्मेंद्र को चारबाग रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था। मंगलवार सुबह अनौरा गांव के पास गमछे से बबूल के पेड़ से लटके होने की सूचना मिली। रविंद्र के पास स...