हल्द्वानी, सितम्बर 2 -- हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज के इतिहास विभाग के प्रोफेसर सुरेश चंद्र टम्टा को बीते सोमवार को कमलुवागांजा में एक ऑनलाइन कंपनी के डिलीवरी बॉय ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। प्रो. टम्टा ने बताया कि वह सोमवार शाम छह बजे कटघरिया के पास पैदल जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार डिलीवरी बॉय ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। उनके हाथ और सिर में चोट भी आई। उन्होंने प्रशासन से शिकायत करते हुए कहा कि पांच से आठ मिनट में सामान डिलीवरी का दावा करने वाली कंपनियों के डिलीवरी बॉय अत्यधिक तेज गति से बाइक सड़क में दौड़ा रहे हैं। इस कारण लोग घायल हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सख्ती किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...