आगरा, मई 24 -- थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में डिलीवरी बॉय को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने लूट लिया। धक्का मुक्की कर मोबाइल और दो हजार की नगदी लूट ले गए। ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी संजीव ने पुलिस को बताया कि वह ऑनलाइन खाना डिलीवरी करने वाली कंपनी में कार्य करता है। 18 मई को रात करीब एक बजे वह खाना डिलेवर करने जा रहा था। टेढ़ी बगिया से रामबाग के बीच दो युवकों ने मोटर साइकिल आगे लगाकर रोक लिया। मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया। जेब में रखे करीब दो हजार रुपये निकालकर फरार हो गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...