बागपत, मई 6 -- क्षेत्र के जौहड़ी गांव में डिलीवरी लेकर पहुचें युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने पर आरोपी के नामजद मुकदमा दर्ज कराया हैं। पिलाना के अमित कुमार ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि वह बीती 29 अप्रैल की शाम जौहड़ी गांव में अमित कौशिक का पार्सल लेकर गया था। उसने उसे गांव के प्रधान के घर के पास आने को कहा, इस पर वह वहॉ चला गया। उसी दौरान जौहड़ी के ही एक युवक सुखपाल ने उसे बिना किसी वजह गाली गलौज देना शुरु कर दिया, जब उसने इसका विरोध किया तो उसने उसे कमर में चाकू मार दिया, इससे वह लहू लुहान हो गया। वह उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिशें दे रही हैं। बिनौली गांव की विवाहिता आरजू ने अपने पड़ोसी अरुण, अजय, सागर, रिंकू, लता, गीता, अंजली, सुनीता पर घर में घुसकर मारपीट...