गुड़गांव, नवम्बर 27 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। आपसी झगड़े में गाली-गलौज करने की रंजिश रखते हुए 26 वर्षीय एक युवक को जान से मारने की नीयत से डंडों, कुल्हाड़ियों और ईंटों से हमला करने की वारदात को अंजाम देने वाले कुल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अपराध शाखा सेक्टर-40की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को होडल, पलवल से काबू किया। सीसीटीवी में कैद हुआ था घटनाक्रम 22 नवंबर 2025 को दोपहर के समय सेक्टर-10ए में थाना इलाके में पीड़ित युवक एक डिलीवरी बॉय का काम करता है, अपनी बाइक स्टार्ट कर रहा था। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि एक टाटा टिआगो कार ने उसकी बाइक को टक्कर मारी। कार में सवार और दो बाइकों पर आए करीब नौ से दस लड़कों ने उस पर डंडों, कुल्हाड़ियों और ईंटों से जान से मारने की नीयत से वार किए। हमल...