उन्नाव, जुलाई 23 -- बिछिया। बुधवार को विकास खण्ड बिछिया की ओरहर गांव स्थित पीएचसी में सीएचसी अधीक्षक ने डिलीवरी पॉइंट का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर गाँव की महिला को उसकी नजदीकी पीएचसी में डिलीवरी पॉइंट की अच्छी व्यवस्था मिल सके। जिसके तहत बिछिया ब्लॉक की ओरहर पीएचसी का सीएचसी अधीक्षक डॉ नरेंद्र कुमार ने फीता काटकर प्रसव कक्ष का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने कहा कि ओरहर गांव समेत आस पास जुड़े गाँव की महिलाओं को प्रसव के समय बिछिया सीएचसी या जिलाअस्पताल जाना पड़ता था। जिसके कारण अब प्रसव की सुविधा आसानी से गाँव में ही मिल सकेगी। जिससे महिलाओं को प्रसव के दौरान दूर जाने की आवश्यकता नही है। इस दौरान राहुल भारती,ज्योति श्रीवास्तव, स्टॉफ नर्स शुभी गुप्ता, समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...