अमरोहा, जनवरी 31 -- डिलीवरी के बाद नवजात की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। अस्पताल संचालक ने बमुश्किल शांत कराया। घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। जानकारी के अनुसार हसनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला को बुधवार देर शाम स्थानीय एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। रात में महिला की डिलीवरी हुई। इसके कुछ देर बाद ही नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। चिकित्सक मौके से फरार हो गया। हालांकि बाद में चिकित्सक ने स्टाफ ने हंगामा करने वालों को किसी तरह शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने मामला संज्ञान में नहीं होने व तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...